शिवपुरी : सहकारी सोसायटी सचिव पर गाली-गलौज और भ्रष्टाचार का आरोप, 20 करोड़ की संपत्ति की जांच की मांग।

Goonjta Bharat
0

 


सहकारी सोसायटी सचिव पर गाली-गलौज और भ्रष्टाचार का आरोप, 20 करोड़ की संपत्ति की जांच की मांग।

शिवपुरी। जिले के बैराड़ तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम बिजोरा में जिला सहकारी सोसायटी में पदस्थ सचिव महेश पांडे पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि खाद की जानकारी मांगने पर सचिव ने उनके साथ गाली-गलौज और धमकी दी, जिसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई गई है। मामले के बाद से सचिव लगातार ग्रामीणों पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं।

ग्रामीणों ने इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर बताया कि सचिव महेश पांडे अवैध रूप से खाद का विक्रय करते हैं, जिसके चलते उन्होंने 20 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली है। ग्रामीणों ने इस पूरी संपत्ति की लोकायुक्त से जांच कराने की मांग की है।

यह कोई पहला मौका नहीं है, जब सहकारी समितियों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। शिवपुरी जिले में पहले भी करोड़ों रुपये के घोटाले सामने आ चुके हैं, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत पाई गई थी। इस नए मामले ने एक बार फिर सहकारी समितियों में हो रही गड़बड़ियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)