झांसी में ट्रेन यात्री को नशीला पदार्थ देकर 5 लाख के जेवर लूटे, जीआरपी ने मामला दिल्ली ट्रांसफर किया।
करैरा: रेल यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में अमृतसर-नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22126) में सफर कर रहे एक यात्री को नशीला पदार्थ देकर उनसे लाखों रुपये के जेवर लूट लिए गए। यह घटना 8 सितंबर को हुई, जब मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा थाना निवासी दीपक जैन दिल्ली से झांसी आ रहे थे।
घटना का विवरण:
दीपक जैन ट्रेन के एसी-2 कोच (सीट नंबर 21) में सफर कर रहे थे। दिल्ली स्टेशन पर उन्होंने एक वेंडर से खाना खरीदा। खाना खाने के बाद जब वे वॉश बेसिन से हाथ धोकर लौटे, तो उन्होंने अपनी टेबल पर रखी फ्रूट जूस की बोतल से कुछ घूंट जूस पिया। जूस पीते ही उन्हें गहरी नींद आ गई और वे अचेत हो गए।
इसी दौरान, अज्ञात बदमाश ने उनकी बेहोशी का फायदा उठाया और उनके गले से सोने की चेन, तीन अंगूठियां और एक ब्रांडेड कलाई घड़ी समेत लगभग 5 लाख रुपये के जेवर चुरा लिए।
झांसी में घायल अवस्था में मिले:
ट्रेन जब झांसी स्टेशन पहुंची, तो दीपक जैन किसी तरह ट्रेन से उतरे, लेकिन पूरी तरह होश में न होने के कारण वे आउटर पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने पर उन्होंने बताया कि उनके जेवर गायब हैं।
पुलिस कार्रवाई:
पीड़ित की शिकायत पर, जीआरपी थाना झांसी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शून्य पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए, यह मामला दिल्ली जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया है।
झांसी के सीओ जीआरपी शौकत आलम ने बताया कि मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। यह घटना एक बार फिर चलती ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ाती है, और पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।