शिवपुरी : श्री गणेश सांस्कृतिक समिति: गणेशोत्सव में जगह- जगह लगने लगी अचल झांकियां। समिति का मुख्य कार्यक्रम 6 सितंबर को न्यू ब्लॉक हंस बिल्डिंग के सामने होगा आयोजित, होंगे विभिन्न कार्यक्रम।

Goonjta Bharat
0

 


श्री गणेश सांस्कृतिक समिति: गणेशोत्सव में जगह- जगह लगने लगी अचल झांकियां।

समिति का मुख्य कार्यक्रम 6 सितंबर को न्यू ब्लॉक हंस बिल्डिंग के सामने होगा आयोजित, होंगे विभिन्न कार्यक्रम।

शिवपुरी- जिला मुख्यालय पर श्री गणेश सांस्कृतिक समिति शिवपुरी के तत्वाधान में इन दिनों बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ अंचल भर में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में समिति का मुख्य कार्यक्रम आगामी 6 सितंबर को स्थानीय न्यू ब्लॉक स्थित हंस बिल्डिंग के सामने मंच लगाकर आयोजित होगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे और इस अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी करेंगे जिन्हें मंचसीन अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 







      जानकारी देते प्रचार सचिव बृज दुबे एवं वरुण भार्गव, मीडिया प्रभारी राजू यादव (ग्वाल) ने बताया कि श्री गणेश सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन (पत्तेवाले), तरुण अग्रवाल, गोपाल गौड, श्याम सुंदर राठौर, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव सौरभ सांखला सहित अन्य पदाधिकारियों के निर्देशन में श्री गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। एक ओर जाना लगातार हो रही बारिश के बाद भी गणपति भक्ति का उत्साह नगर वासियों में जस का तस है, वहीं एक से बढ़कर एक गणपति गणेश समितियों द्वारा विराजित किए गए हैं, सुबह शाम नित्य आराधना के साथ श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में चलने वाली प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत अचल झांकी प्रतियोगिता में द्वारा सुन्दर झांकियां की प्रस्तुति भी प्रारंभ कर दी है जिसके तहत सर्वप्रथम गज कर्णक समिति द्वारा बहुत ही सुंदर झांकी धरती पर मां गंगा अवतरित होते की जनता के दर्शन आरती लगे तो वहीं दूसरी ओर अन्य पंडालो में कल राधा अष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण की झांकियां जनता के दर्शनार्थ लगाई गई, समिति ने सभी अचल झांकी निर्माताओ से समिति का आग्रह है कि यह प्रतियोगिता 4 सितंबर तक है इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल हों।

*श्री गणेश सांस्कृतिक समिति का मुख्य समारोह न्यू ब्लॉक हंस बिल्डिंग के सामने होगा आयोजित*

श्री गणेश सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि, न्यू ब्लॉक नरहरि चौक पर बनने वाले मंच को जगह के अभाव को देखते हुए प्रशासन ने बदलकर सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा हंस बिल्डििंग के पास कर दिया है अतः गणेश सांस्कृतिक समिति की 6 सितंबर अनन्त चौदस की सभी मंचीय प्रतियोगिताएं वहीं पर होंगी, सभी गणेश विमान वो अचल झांकी निर्माताओं से निवेदन है वह अपने विमान माधव चौक थीम रोड , लक्ष्मी निवास से हंस बिल्डिंग होकर ही निकालें ताकि, आप समिति प्रतियोगिता में शामिल हों व श्री गणेश सांस्कृतिक समिति आपको मंच से सम्मानित कर स्वयं भी अभिभूत हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)