शिवपुरी : अनिकेत कुशवाह ने मेडिकल कॉलेज में जाकर जरूरतमंद को किया B पॉजिटिव रक्तदान।

Goonjta Bharat
0

 


मेडिकल कॉलेज में जाकर जरूरतमंद को किया B पॉजिटिव रक्तदान।

 शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलेज में आज रूचि आदिवासी को B पॉजिटिव रक्त की सख्त जरुरत पड़ गई थी,चुकि रूचि आदिवासी को टाइफाइड हो गया था बीमारी से जूझ रही थी डॉ ने रक्त की बोतल लगवाने के लिये कहा और बोल दिया था की तुरंत रक्त की व्यवस्था करो,और रूचि आदिवासी की माँ बहुत परेशान हो रही थी! 

जैसे ही अनिकेत कुशवाह को खबर लगी की मेरा भी रक्त B पॉजिटिव है जो आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता अनिकेत अपना काम छोड़कर मेडिकल पहुँचे उन्होंने तुरंत अपना ब्लड निकलवा कर रक्तदान करने में हिस्सा लिया और अपने आप को खुश नसीब पाया रूचि आदिवासी की माँ ने धन्यवाद दिया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)