शिवपुरी में घरेलू हिंसा का शिकार बनी महिला ने दी जान, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप।

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी में घरेलू हिंसा का शिकार बनी महिला ने दी जान, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप।

​शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में घरेलू हिंसा का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गणेश कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय काजल योगी ने शुक्रवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके वालों ने उसके पति सागर योगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सागर शराब पीकर काजल के साथ रोज मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।


मारपीट से फट गया था कान का पर्दा

​काजल के भाई छोटू योगी ने बताया कि काजल की शादी 5 साल पहले सागर योगी से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। छोटू के अनुसार, सागर शराब का आदी था और इसी कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। उन्होंने यह भी बताया कि सागर की मारपीट से काजल को कई बार गंभीर चोटें आईं। कुछ समय पहले तो पिटाई की वजह से उसका कान का पर्दा भी फट गया था। भाई ने बताया कि गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह भी सागर ने काजल के साथ मारपीट की, जिसके बाद काजल ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।


आत्महत्या नहीं, हत्या का आरोप

​काजल के परिजनों का मानना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। उन्होंने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

​यह घटना एक बार फिर समाज में घरेलू हिंसा की बढ़ती समस्या को उजागर करती है, जहां आए दिन महिलाएं अपने ही घर में उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)