साहित्यकार कुंभ में शिवपुरी के कवि अवधेश की शानदार प्रस्तुति।

Goonjta Bharat
0

 


साहित्यकार कुंभ में कवि अवधेश की शानदार प्रस्तुति।

शिवपुरी :  मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के अन्तर्गत साहित्य अकादमी द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय वरिष्ठ साहित्यकार कुंभ का आयोजन मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य, संस्कृति विभाग के मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी की अध्यक्षता, लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह , प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, संचालक एन पी बाथम एवं साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे की विशिष्ट उपस्थिति में रवींद्र भवन भोपाल के सभागार में सम्पन्न हुआ ।






भारतीय मातृ भाषा अनुष्ठान में दोनों दिन कई महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न सत्रों में उपस्थित आमंत्रित वरिष्ठ साहित्यकारों ने अपने विचार साझा किए । प्रथम सत्र में पाठ्यक्रम की भाषा विषय पर शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार इंजी. अवधेश सक्सेना ने प्राथमिक स्तर की प्रारंभिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने के उद्देश्य से अपनी लिखी हुई बाल कविता में दीर्घ साहित्य सृजन साधना के अनुभवों का पुट मिलाकर शानदार प्रस्तुति दी । समापन सत्र में वरिष्ठ कवि इंजी. अवधेश सक्सेना अवधेश ने अपनी ग़ज़लों का संग्रह हज़ारों सवाल मुख्य मंत्री जी को सादर भेंट किया और ग़ज़लों की विषय वस्तु के वारे में भी बताया तो मुख्य मंत्री जी ने कहा कि वह ग़ज़ल संग्रह को पढ़ेंगे और उन्होंने कवि अवधेश को बधाई और शुभकामनाएँ भी दीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)