शिवपुरी : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुआ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव। समाज के चिकित्सकों व वरिष्ठजनों की रही सहभागिता, समाज द्वारा किया गया सम्मान।

Goonjta Bharat
0

 


रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुआ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव।

समाज के चिकित्सकों व वरिष्ठजनों की रही सहभागिता, समाज द्वारा किया गया सम्मान।

शिवपुरी-मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर समाज के चिकित्सक एवं वरिष्ठजनों की सहभागिता रही जिन्होंने महाराजा अग्रसेन एवं माता महालक्ष्मी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाज के अतिथि बने चिकित्सकों डॉ.रत्नेश जैन, डॉ.बृजेश मंगल, डॉ.दिनेश अग्रवाल, डॉ.एस.के.जैन सहित समाज के वरिष्ठजन पुरूषोत्तम गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता छर्च (वाले) आदि का जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, जयंती अध्यक्ष अजीत अग्रवाल (ठेईया), मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल, सह संयोजक रामजी अग्रवाल, मुख्य वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, सह वित्त संयोजक सीताराम अग्रवाल, धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन (खतौरा), कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण गुप्ता (भटनावर वाले),महिला संयोजक श्रीमती रेणु-भरत अग्रवाल, सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल के साथ समाज के पदाधिकारी श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल, सह मंत्री श्रीमती रीना जैन, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री श्रीमती अनुराधा बंसल के द्वारा शॉल-श्रीफल एवं महाराजा अग्रसेन का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक समिति संयोजक राजेश गोयल रजत, गणेश गुप्ता, डॉ.समर्थ अग्रवाल, संगम अग्रवाल आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी को मोहित कर दिया गया। 







  मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 16 से 22 सितम्बर तक भव्य महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में प्रारंभ हो चुका है जिसमें एक ओर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अपनी गहरी छाप छोड़ी जिसमें कुं.काव्या पुत्री श्रीमती लवली-गौरव सिंघल के द्वारा श्रीगणेश वंदना की प्रस्तुति देकर सभी को प्रभावित किया, इसके बाद मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की विभिन्न सांस्कृतिक समितियों जिसमें अग्रोदय महिला मंडल, महालक्ष्मी वूमेंस क्लब, अग्रवाल आदर्श महिला संगठन, अग्रसेन विकास परिषद, महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति आदि के द्वारा भी हिन्दू पद्वति कैलेण्डर अनुसार पडऩे वाले तीज-त्यौहार की रोचक प्रस्तुति अलग-अलग वर्गों में महिलाओं के द्वारा दी गई जिसमें महाराजा अग्रसेन के वंशज हैं हम, गणगौर व्रत की पूजा पाठ का प्रस्तुति करण, तीजा, करवाचौथ जैसे अनेकों आयोजनों की रूपरेखा को मंच से समाजजनों के बीच समाज के विभिन्न सांस्कृतिक समितियों के संयोजकों के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दी गई जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। इसके अलावा भगवान भोलेनाथ-माता पार्वती एवं श्रीराधा-कृष्ण की झांकी सहित अन्य प्रस्तुतियां भी शुभारंभ अवसर पर दी गई। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण आगामी 21 सितम्बर को होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका पूर्णिमा दीदी की भजन संध्या का भव्य आयोजन गांधी पार्क में किया गया है, इसके अलावा समाज की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के साथ आकर्षक गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन भी होगा। महिलाओं के द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में मुख्य रूप से महिला संयोजक श्रीमती रेणु, सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल के साथ समाज श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल, सह मंत्री श्रीमती रीना जैन, प्रचार मंत्री श्रीमती अनुराधा बंसल, लवली सिंघल, रेणु सिंघल, रेखा गुप्ता, नीतू गोयल, ऊषा मंगल, शिल्पी गोयल एवं सपना बंसल आदि के द्वारा भी पृथक-पृथक प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन 16 सितम्बर से 22 सितम्बर तक मनाया जाएगा। सभी समाज बन्धुओं से सपरिवार आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान समाजजनों के द्वारा किया गया है। 

*रील डांस और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने मोहा मन*

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के तत्वाधान में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के भव्य शुभारंभ अवसर पर महालक्ष्मी वूमेंस क्लब की ड्राईंग प्रतियोगिता, महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति के द्वारा रील-डांस प्रतियोगिता, अग्रवाल आदर्श महिला संगठन द्वारा महिलाओं की फैंसी ड्रेस -डांस प्रतियोगिता ने सभी का मन मोहा, इसके अलावा अग्रसेन विकास परिषद समिति द्वारा बच्चों की फैंसी डे्रस प्रतियोगिता की गई। आज गुरूवार 18 सितम्बर को अग्रवाल महिला महासभा के द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता, अग्रवाल आदर्श महिला संगठन द्वारा हरी सब्यिों से ज्वैलरी बनाओ, अग्रवाल मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा रेट्रो थीम डांस प्रतियोगिता, अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब शिवपुरी द्वारा आजा नाचले (बच्चो के लिए डांस प्रतियोगिता) होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)