करैरा की डॉ. जया गुप्ता का हुआ बुंदेली बौछार में सम्मान।
विगत 6 से 8 सितंबर तक भोपाल के रवींद्र भवन में बुंदेली बौछार द्वारा आयोजित बुंदेली समागम में करैरा के डी सी गुप्ता की पत्नी डॉ. जया गुप्ता को बुंदेली समागम में बुंदेली सम्मान से सम्मानित किया गया।
डॉ. जया गुप्ता दिनारा के गाँधी परिवार की बेटी हैं ।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मातृ शक्ति संवाद एवं सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के रूप में विभिन्न क्षेत्रों से उद्यमी, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी, एवं सामाजिक संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । इसी क्रम में डॉ.जया गुप्ता (राज्य कर अधिकारी, ग्वालियर ) को उनके लेखन और समाज सेवा हेतु सम्मानित किया गया ।
रक्षा दुबे ,राज्य कर अधिकारी, शिल्पी भार्गव (वेदिका फाउंडेशन), ऋतु मुदगल (तहसीलदार,) गौरी अरजरिया (पर्वतारोही) , डॉ सोनल राय (समाजसेवी) मातृशक्ति संवाद हेतु पैनलिस्ट के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि म. प्र.शासन की मंत्री प्रतिमा बागरी ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर बुंदेली सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव , विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी , मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीगण प्रहलाद पटेल , गोविन्द सिंह राजपूत , राव उदय प्रताप सिंह , विधायक रामेश्वर शर्मा , मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह , आईपीएस शशांक गर्ग जी ,gst कमिश्नर अमित चौधरी , उपस्थित रहे।
करैरा बहू डॉ. जया गुप्ता अनेकों बार विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर सम्मान प्राप्त कर करैरा नगर को गौरवान्वित कर चुकी हैं।राजधानी भोपाल में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय बुंदेली समागम में सम्मानित होने पर करेरा नगर की प्रतिभाशाली बहू डॉ.जया गुप्ता को अनेक गणमान्य नागरिकों ,समाजसेवी,पत्रकार एवं प्रशासनिक एवं न्यायिक अधिकारियों ने बधाई दी।