रेस में गोल्ड मेडल जीतकर आराध्या दीक्षित ने बढ़ाया जिले का मान।
कोरोना वॉरियर मां के नक्शे कदम पर चल पड़ी अब बेटी।
शिवपुरी । विगत दिवस शिवपुरी के जीके हेरिटेज स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा आराध्या दीक्षित ने डिविजनल जोन श्योपुर में हुई दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया और शिवपुरी जिले का नाम प्रदेश पटल पर रोशन कर दिया । डॉक्टर धर्मेंद्र और डॉक्टर वर्षा दीक्षित की सुपुत्री आराध्या दीक्षित ने इस प्रतियोगिता में शिवपुरी की ओर से 200 एवं 400 मी रेस में भाग लिया और सिल्वर तथा गोल्ड मेडल हासिल कर न केवल अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि जिले भर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन कर दिया ।यहां हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अब आराध्य का चयन आने वाली स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है यहां यह जानना भी जरूरी है की आराध्य दीक्षित उन्हीं जुझारू डॉक्टर मां वर्षा दीक्षित की बेटी है जिन्होंने कोरोना काल में कोरोना कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर लगातार अपनी सेवाएं देकर गंभीर मरीजों की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि कोरोना काल के दोनों सीजन में डॉक्टर वर्षा दीक्षित की ड्यूटी कॉविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर लगी थी जहां एक बार उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कोरोना से ठीक होते ही पुनः अपनी ड्यूटी पर पहुंच गई। यहां उन्होंने अपनी मुस्तदी के चलते कई मरीजों की जान बचाई थी। ऐसी ही जुझारूपन की झलक उनकी बेटी में भी दिखाई देती है जिसने 200 और 400 मीटर की रेस जीत कर अब स्टेट लेवल पर अपनी आमद दर्ज करा दी है