ससुराल आए दामाद ने मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा,ग्रामीणों में आक्रोश।
शिवपुरी-जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी गांव में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई है। गांव के मंदिर में स्थापित दो सिद्ध बाबा और एक माता की कुल तीन मूर्तियों को बुधवार रात तोड़ दिया गया। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी।
ग्रामीणों ने बताया कि मूर्तियां तोड़ने का आरोप गांव के रहने वाले लटूरी के दामाद साबू पर है। रघुवीर नामक ग्रामीण के अनुसार, बुधवार रात साबू अपनी ससुराल बेरखेड़ी आया था और यहां पर झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान उसके साथ मारपीट भी हुई थी। इसी रंजिश के चलते उसने रात में मंदिर में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया और मौके से फरार हो गया।
लटूरी ने भी पुलिस को जानकारी दी कि उसका दामाद साबू पोहरी थाना क्षेत्र के परीक्षा गांव का निवासी है। वह अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था, जिसके चलते उसकी बेटी मायके में रहने लगी थी। इसको लेकर पूर्व में कई बार शिकायतें पोहरी थाने में दर्ज कराई जा चुकी हैं। बुधवार रात भी दामाद ने घर पर तोड़फोड़ और हाथापाई की थी, इसके बाद वह चला गया था।
इस घटना से गांव में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कोलारस थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।