दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया देहात थाने का भ्रमण।
थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने गुड टच बेड टच को लेकर किया जागरूक।
सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण बच्चों में इसके सही उपयोग की समझ ना होने की वजह से बच्चों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसका बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्थिति पर विपरीत असर न पड़े इसके लिए विषय विशेषज्ञों से जानकारी हासिल करने के लिए दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देहात थाने का भ्रमण किया। वहां थाना प्रभारी जितेंद्र मावई एवं स्टाफ ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए गुड टच बेड टच की जानकारी दी एवं बच्चों को कहा कि किसी भी तरह की अव्यवहारिक बात को छिपाने की बजाय उसे अपने स्कूल प्रबंधन को एवं माता-पिता को अवश्य बताएं ।
टीआई श्री मवई ने कहा कि अनुशासन का पालन करते हुए अपने स्कूल सिलेबस का अध्ययन मन लगाकर करें, जीवन में सफलता हासिल करें। छात्र-छात्राओं को देहात थाने के अन्य स्टाफ मेंबर्स ने थाने का भ्रमण कराया एवं कार्य प्रणाली से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
स्कूल प्रबंधन में अकादमिक कॉर्डिनेटर रुबीना खान,नीतू मेम और प्रदीप सर उपस्थित रहे। आपने देहात थाना प्रभारी और सभी स्टाफ को स्कूल छात्राओं को जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया।