शिवपुरी : मेडिकल कॉलेज में डीन ने आंवला , आई टी बी पी के द्वितीय कमान ने अमरूद तो वहीं अधीक्षक ने लगाया सीताफल का पौधा।

Goonjta Bharat
0



मेडिकल कॉलेज में डीन ने आंवला , आई टी बी पी के द्वितीय कमान ने अमरूद तो वहीं अधीक्षक ने लगाया सीताफल का पौधा।

शिवपुरी: श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय एवं आईटीबीपी के सहयोग से मेडिकल कॉलेज प्रागंण में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईटीबीपी कालूराम मीणा (द्वितीय कमान), अधिष्ठाता डॉ. डी परमहंस रहे। पौधरोपण कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. डी परमहंस ने कहा कि पेड़ हमारे लिए बेहद जरूरी हैं। यह पौधों और पेड़ों की वजह से ही है कि हम इस ग्रह पर जीवित रहने में सक्षम हैं। पेड़ जीवन देने वाली ऑक्सीजन को बाहर निकाल देते हैं जिसके बिना मनुष्य या अन्य प्रजातियों के लिए जीवित रहना संभव नहीं होगा। इस दौरान अमरुद,सीताफल,सहतूत, अनार , आंवला,शमी, आम इत्यादि पेड़ों का वृक्षारोपण किया।

हालांकि, यह एकमात्र कारण नहीं है कि पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। उनके पास पर्यावरण के साथ-साथ जीवित प्राणियों के लिए बहुत कुछ है। इस दौरान उन्होंने आंवला, आम, अमरूद सीताफल सहित अन्य का पौधा लगाया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की। कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि, सर्जरी विभागाध्यक्ष अनंत कुमार राखोंडे, कम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार, रामूडू रोंगाली (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), भूपेंद्र गुसाईं (डिप्टी कमांडेंट), इंस्पेक्टर राजनाथ सिंह, इंस्पेक्टर जगवीर सिंह,सब इंस्पेक्टर गिर्राज किशोर शर्मा,सब इंस्पेक्टर राजेश राठौर,सहायक सब इंस्पेक्टर चैनाराम सहित मेडिकल कॉलेज एम टी ए के पदाधिकारीगणों, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, मैनेजमेंट स्टॉफ, गार्ड तथा सफाई कर्मचारी पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)