छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ली।
पिछोर - स्थानीय छात्र राजनीति में आज एक अहम मोड़ देखने को मिला जब अन्य संगठन से जुड़े कई सक्रिय युवाओं ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के निर्देशानुसार छत्रसाल कॉलेज उपाध्यक्ष छोटू पंडित और एनएसयूआई जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण चंदौरिया एवं महेंद्र जाटव की उपस्थिति में एनएसयूआई का दामन थाम लिया। यह कदम छात्र हितों की राजनीति में नई ऊर्जा और दिशा लाने वाला माना जा रहा है।
एनएसयूआई में शामिल हुए प्रमुख नाम:
- दीपेश अहिरवार (पिछोर)
- अभिषेक पटेल
- दीपक कुशवाहा
- अभिषेक अहिरवार (देवखेड़ा)
- रामनरेश जाटव (देवखेड़ा)
- अजय जाटव (खोड)
इन सभी युवाओं ने एनएसयूआई की सदस्यता लेकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। एनएसयूआई प्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि यह बदलाव छात्रों की आवाज़ को और मज़बूती देगा।
जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह का कहना है:
"हम इन युवाओं का स्वागत करते हैं। इनकी भागीदारी से संगठन और मजबूत होगा और छात्र हितों की लड़ाई को नई धार मिलेगी।"