शिवपुरी। पिछोर में सोमवार को जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए। समर्थकों ने दोपहर 12:45 बजे एसडीओपी और 1:30 बजे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
क्या हैं पूरा मामला??
मामला 10 सितंबर का है। मनीराम लोधी ने उस दिन ग्राम नांद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में कई कमियां मिलने पर जब उन्होंने हेड मास्टर से सवाल किए तो हेड मास्टर ने अभद्रता की और एफआईआर कराने की धमकी दी। इसके बाद 13 सितंबर को मनीराम लोधी और उनके साथियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। लोधी का कहना है कि यह एफआईआर राजनीतिक दबाव में दर्ज कराई गई है।
ज्ञापन देने वालों में ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र लोधी, समाजसेवी महेश डोंगर और अखिल भारतीय लोधी विमुक्त जनजाति संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश लोधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मनीराम लोधी ने कहा कि पंचायत अधिनियम के तहत उन्हें स्कूलों का निरीक्षण करने का पूरा अधिकार है। निरीक्षण की वीडियोग्राफी की पेनड्राइव भी उन्होंने अधिकारियों को सौंपी है। उन्होंने एफआईआर रद्द करने और हेड मास्टर अनिल गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।