पोहरी : सी.एम. राइज पोहरी में प्रवेश के लिए लॉटरी से हुआ चयन अभिभावक रहे मौजूद

Goonjta Bharat
0


सी.एम. राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी जिला शिवपुरी में आज दिनांक 28/3/2024 को अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के समक्ष लाटरी के माध्यम से प्रवेश दिया गया तथा 1 अप्रैल से नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। जिन विद्यार्थियों का प्रवेश लॉटरी के माध्यम से हो गया उन छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी किंतु जिन छात्र छात्राओं का प्रवेश नहीं हो पाया वे मायूस नजर आए। 


  आज दिनांक 28 मार्च 2024 को सी एम राइज विद्यालय शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी के प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी के माध्यम से प्रवेश सूची और प्रतीक्षा सूची तैयार की गई एवं नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई। सी एम राइज पोहरी में प्रवेश के लिए 16 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आवेदन प्राप्त किए गए थे। इसमें विभिन्न कक्षाओं में रिक्त सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 मार्च 2024 को दोपहर 01:00 बजे पालकों के समक्ष लॉटरी प्रक्रिया संपन्न की गई । प्रभारी राजेंद्र वर्मा उमाशि ने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक लॉटरी द्वारा चयनित विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेज जमा होंगे। लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थी यदि प्रवेश नहीं लेता है तो संबंधित कक्षा से प्रतीक्षा सूची में चयनित विद्यार्थी को प्रवेश हेतु मौका दिया जाएगा उक्त प्रवेश प्रक्रिया में प्रधानाध्यापक माध्यमिक महेश कुमार स्वर्णकार,प्रधानाध्यापक प्राथमिक चंद्रेश शर्मा प्रवेश समिति के सदस्यों में नवल किशोर जाटव,श्रीमति पद्मा पांडे, कु. कृष्णा वर्मा सहित समस्त स्टाफ व पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री सत्यनारायण वर्मा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)