JCI INDIA ZONE 6 ने गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया JCI ACTION FRAMEWORK पर ONLINE TRAINING PROGRAM.
आज दिनांक 31/03/2024, रविवार को JCI INDIA के ZONE 6 के द्वारा JCI ACTION FRAMEWORK पर ONLINE TRAINING PROGRAME आयोजित किया गया।
जिसमें ZONE 6 के सभी JCI LO द्वारा यह मीटिंग अटेंड की गई।
इसके साथ साथ जेसीआई शिवपुरी मणिका ने भी मीटिंग को अटेंड कर इसका भरपूर लाभ लिया।
आपको बता दें की पूरे आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में National Trainer JCI sen. Suvarna Sharma के द्वारा JCI ACTION FRAMEWORK के अंतर्गत One LO One Sustainable Project की बारीकीयों और उपयोगिताओं के बारे में समझाया गया।
साथ ही पूरी ट्रेनिंग को चेयर कर रही ZONE Director training JFM VANSHIKA RAJWADE के द्वारा भी शानदार तरीके से गाइड किया गया।
इस शानदार ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बहुत बहुत धन्यवाद Zone Director Training JFM Vanshika Rajwade का।