शिवपुरी : जरूरतमंदों की मदद, समाज सेवा के लिए आगे आया जेसीआई का एक और नया अध्याय जेसीआई शिवपुरी मणिका के रूप में।

Goonjta Bharat
0


जरूरतमंदों की मदद, समाज सेवा के लिए आगे आया जेसीआई का एक और नया अध्याय "जेसीआई शिवपुरी मणिका" के रूप में।

शिवपुरी : शहर की समाजसेवी संगठन जेसीआई का अब एक़ और नया अध्याय भी अस्तित्व में आ चुका है "जेसीआई शिवपुरी मणिका।"




जिसके अंतर्गत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के तहत व समाज में जागरूकता लाने के साथ-साथ पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य किये जाएंगे।

नवीन अध्याय की फाउंडर प्रेसिडेंट मणिका शर्मा ने बताया की पीड़ित मानव सेवा , सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक  की वर्तमान अध्यक्ष कविता मनीष अरोरा ने "जेसीआई शिवपुरी मणिका" नाम से एक नए अध्याय को अस्तित्व में लाने में पूर्ण सहयोग दिया है।

 आपको बता दें कि हाल ही में जेसीआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट एचजीएफ ए सर्वानन का जेसीआई इंडिया के जोन 6 में तीन दिवसीय दौरा किया गया, जिसके दौरान शिवपुरी के स्थानीय नक्षत्र मैरिज गार्डन में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष कविता मनीष अरोरा द्वारा नेशनल वाइस प्रेसिडेंट को उपहार  में जेसीआई का नया अध्याय "जेसीआई शिवपुरी मणिका" के रूप में भेंट किया गया।

 इस दौरान नेशनल वाइस प्रेसिडेंट एचजीएफ ए सर्वानन ने जेसीआई के नवीन अध्याय जेसीआई शिवपुरी मणिका की फाउंडर प्रेसिडेंट मणिका शर्मा को  सभी जेसीआई सदस्यों के समक्ष जेसीआई की पिन लगाकर जेसीआई परिवार का हिस्सा स्वीकार किया।

 इसके साथ-साथ  जेसीआई शिवपुरी मणिका की फाउंडर प्रेसिडेंट मणिका को ग्वालियर में  होटल रीजेंसी स्क्वायर में आयोजित मल्टि LO मीट का हिस्सा बनने के लिए भी ससम्मान आमंत्रित किया गया।

जिसमें फाउंडर प्रेसिडेंट मणिका शर्मा के साथ "जेसीआई शिवपुरी मणिका" की मेंटर व केयर टेकर कविता मनीष अरोरा ने ग्वालियर पहुंचकर एम एल एम मीटिंग का हिस्सा बनकर जेसीआई जॉन 6 के कई अन्य अध्यायों के समक्ष जेसीआई शिवपुरी मणिका को भी जेसीआई इंडिया परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार किया गया।

 इस दौरान जेसीआई शिवपुरी मणिका की फाउंडर प्रेसिडेंट मणिका शर्मा द्वारा जेसीआई इंडिया के सभी पोर्टफोलियो पर अमल करते हुए शिवपुरी जिले स्तर पर जेसीआई को एक वृहद पहचान दिलाने के साथ साथ पीडित मानव सेवा करने का प्रण लिया गया।

 साथ ही फाउंडर प्रेसिडेंट मणिका शर्मा द्वारा आगामी कार्यकाल एक़ गांव को में गोद लेने के साथ साथ गांव के बच्चों के लिए शिक्षा, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने का कार्य करने की भी घोषणा की गयीं।

इसके साथ फाउंडर प्रेसिडेंट मणिका शर्मा को नेशनल वाइस प्रेसिडेंट जेसीआई इंडिया एक उपहार भी भेंट किया गया।

साथ ही आगामी नए आयाम को छूने के लिए भी प्रेरित किया गया।

इस दौरान जोन 6 के प्रेसिडेंट जेसी आंनद मिश्रा ,जेडव्हीपी रीजन ए  जेसी अभिषेक गुप्ता, जेडव्हीपी रीजन बी जेसी आदित्य सोनी , जेडएस जेसी अमृता शर्मा, आईपी जेडपी मनोज चौरसिया के साथ साथ अन्य जेसीआई इंडिया जोन 6 के सभी पदाधिकारी व जेसी सदस्य मौजूद रहें।

▪️▪️▪️▪️▪️

धन्यवाद 🙏🙏

फाउंडर प्रेसिडेंट 

जेसी मणिका शर्मा

JCI शिवपुरी मणिका

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)