स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत जहां एक ओर ग्वालियर शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त की जाकर, सभी वार्डों से कचरे स्थल समाप्त कर वार्डों को कचरा मुक्त बनाया जा रहा है। इसके साथ ही वार्ड 58 को आत्मनिर्भर वार्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है। वार्ड में नक्षत्र और तुलसी पार्क विकसित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में बेहतर साफ सफाई एवं विकसित वार्ड की परिकल्पना के लिए नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों के तहत उपायुक्त श्री गुप्ता ने वार्ड 58 की पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटिल के साथ माधव नगर में बनने वाले तुलसी पार्क के स्थान का निरीक्षण किया।
वार्ड 58 जोन 13 मे विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और क्षेत्रीय नागरिकों से भी चर्चा की तथा स्वच्छता में सहयोग का आग्रह किया। उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा हरिशंकर पुरम पार्क और चेतकपुरी, माधव नगर मे निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 58 मे पार्क को दुरुस्त करने के लिए पार्क विभाग के नोडल अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा स्थानीय निवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओ को सुना गया और उनसे स्वच्छता मे उनसे सहयोग के लिए निवेदन किया गया। साथ ही पार्क को व्यवस्थित करने के निर्देश पार्क विभाग के नोडल अधिकारी को दिए और चेतकपुरी मे पानी की टंकी वाली पार्क को आमजन के सहयोग से सुंदर बनाने के निर्देश दिए गए। वार्ड 58 में चेतकपुरी पर नक्षत्र और तुलसी पार्क तैयार होंगे।
इसके साथ ही नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता द्वारा खेड़ापति के पास नाले का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथही टोपी बाजार, सुभाष मार्केट आदि स्थानों पर बने सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।