शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं सफाई संरक्षक व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए निगम अधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
उपायुक्त सत्यपाल सिंह चैहान ने बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशन पर प्रतिदिन शहर में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है आज सोमवार को प्रात 07 बजे सफाई संरक्षक की उपस्थिति चेक की गई। जिसमें क्षेत्र क्रमांक.15,16 वार्ड क्रमांक 34,41 के पूजा/किशन आउटसोर्स, माया/अजय आउटसोर्स कुल 2, वार्ड 34 के पवन/राजेन्द्र विनियमित, राजेश/रमेश विनियमित कुल 2 उपरोक्तानुसार कुल 4 सफाई सरंक्षक अनपुस्थित पाए गए साथ ही जनकगंज, महाराज बाडा आदि स्थलों का सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जनकगंज डिस्पेंसरी स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों का निरीक्षण किया साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग दिए जाने के साथ उक्त अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए तथा समस्त सफाई कर्मचारियों को समय पर ड्रेस कोड में आने की हिदायत दी गई संबधित डब्ल्यूएचओ एव प्रभारी स्वच्छता निरीक्षको को निर्देश तथा क्षेत्र, ब्लॉक ध्वीट सफाई कराए जाने एवं सभी शौचालय मूत्रालय पर प्रति दिवस सफाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए।