शहर में अवैध होर्डिंग बैनर लगाने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के चलते शहर में अवैध होर्डिंग और बैनरों की संख्या में काफी कमी आ चुकी है, लेकिन अब कोचिंग संचालकों ने पेडों पर कीलें ठोक कर छोटे-छोटे होर्डिंग बैनर लगा लिए हैं, इसके कारण पेडों को नुकसान हो रहा है। ऐसे कोचिंग संचालकों के खिलाफ एफआईआर के लिए बहोडापुर थाना प्रभारी को नगर निगम राजस्व विभाग के उपायुक्त ने पत्र लिखा है।
नगर निगम आयुक्त हर्षसिंह के निर्देश पर अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उपायुक्त सुनील चौहान ने बहोडापुर थाने को पत्र लिखा है। सहायक नोडल अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि शहर में अवैध होर्डिंग और बैनरों के साथ अवैध रूप से विज्ञापन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इन अवैध विज्ञापन करने वालों से अभी तक 5 करोड से अधिक का राजस्व भी वसूला गया है। कोचिंग संचालकों ने बहोडापुर से लेकर मानसिक आरोग्यशाला तक पेडों पर होर्डिंग बैनर लगाकर वृक्षों को नुकसान पहुंुचाया है। कोचिंग संचालकों ने बैनर लगाने के लिए पेडों में बहुत सारी कीलें ठोक दी हैं। इससे वृक्षों को नुकसान हो रहा है।
इन कोचिंग संचालकों की थाने में सौंपी लिस्ट
उपायुक्त सुनील चौहान ने बहोडापुर थाने में निम्न के खिलाफ एफआईआर के लिए पत्र लिखा है।
👉 कोचिंग संचालक नितिन सर,
👉अनुभव सर,
👉 राज शर्मा,
👉एचके शर्मा,
👉गुरूकुल एकेडमी,
👉मिलिट्री सैनिक नवोदय स्कूल,
👉विनायक इंस्ट्रीटूयूट मनीष दीक्षित,
👉मकेनिज्म ऑफ फिजिक्स,
👉ई. सौरभ शर्मा,
👉व्यास सर मैथ्स,
👉डीएस राजावत सर,
👉माधव अकेडमी कॉमर्स नितिन सर,
👉अनुभव सर,
👉सुधीर अस्तपुत्रा मैथ्स,
👉शब्दप्रताप इंटरप्राइजेज