ईद का चाँद नजर आया। आज है मीठी ईद "ईद-उल-फितर"….

Goonjta Bharat
0

ईद 2023: आज 22 अप्रैल शनिवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है. इसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद भी कहते हैं. सऊदी अरब में ईद 21 अप्रैल को मनाई गई है. पाक माह रमजान के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हैं. इसके साथ ही रोजा और रमजान माह खत्म हो जाता है. पूरी दुनिया में मुसलमान हर्षोल्लास के साथ ईद का जश्न मनाते हैं. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. ईद के मौके पर मीठी सेवई बनाई जाती है. आइए जानते हैं ईद-उल-फितर के इतिहास और महत्व के बारे में.


ईद उल-फ़ित्र या ईद उल-फितर अरबी मुस्लमान रमज़ान उलमुबारक के एक महीने के बाद एक मज़हबी ख़ुशी का त्यौहार मनाते हैं। जिसे ईद उल-फ़ित्र कहा जाता है। ये यक्म शवाल अल-मुकर्रम्म को मनाया जाता है। ईद उल-फ़ित्र इस्लामी कैलेण्डर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है। इसलामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है। मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में मिल के मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं। पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है

सन् 624 ईसवी में जंग-ए-बदर के बाद पैगम्बर मुहम्मद ने पहली बार ईद-उल-फितर मनाई थी.

पवित्र रमजान माह के प्रारंभ के साथ रोजा रखा जाता है. हर दिन अल्लाह की इबादत की जाती है

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)