शिवपुरी। खबर शिवपुरी से है जहां नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा के विरुद्ध दिलाई शपथ, जहां गांव गांव में जाकर नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई।
जहां आज कल देखने को मिलता है की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है l जिससे कई घटना घटित होती है जिसके एवज में आज गांव गांव जाकर नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।
उक्त क्रायक्रम में विष्णु, ब्रम्हा, सौरभ, आदि मौजूद रहे।