शिवपुरी : पुलिस ने फिर एक बार छुड़ाए अवैध सट्टा संचालकों के छक्के. IPL MATCH में सट्टे नगद ₹20000 और 3 एंड्राइड किये जप्त.

Goonjta Bharat
0



शिवपुरी पुलिस की अवैध सट्टा संचालित करने बालों पर कार्यवाही, पुलिस थाना बदरवास ने पकड़ा आईपीएल मैच का सट्टा नगद 20000रु. तथा 3 एण्ड्रोयड मोबाईल कुल कीमत 95000 रुपये का मशरूका किया जप्त 


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के द्वारा जिले में आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा आईपीएस सट्टा का जीरो टोलेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22/04/2023 को शाम को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 1. निक्की उर्फ नितिन पुत्र हरिकुमार गुप्ता उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मीगंज बदरवास 2. सौरव यादव पुत्र अवतारसिह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम बारई 3. गोलू उर्फ गोरव राठौर पुत्र मोहन प्रसाद राठौर उम्र 22 साल निवासी लिटिल फ्लोवर स्कुल के पास बदरवास के निक्की की दूकान के सामने तथा लिटिल फ्लोवर स्कूल के सामने अपने अपने मोबाईल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के लिये आईडी बनाकर अपने मोबाईलों पर आज हो रहे मैच मुम्बई इंडियन विरुद्ध किंग इलेवन पंजाब के विरूद्ध चल रहे आईपीएल मैच में लोगों से रुपये पैसे लेकर हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है उक्त सूचना पर से दबिस दी गई तो आरोपी निक्की उर्फ नितिन गुप्ता पुत्र हरिकुमार गुप्ता उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मी गंज बदरवास – सौरव यादव पुत्र अवतारसिह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम बारई 3- गोलू उर्फ गोरव राठौर पुत्र मोहन प्रसाद राठौर उम्र 22 साल निवासी लिटिल फ्लोवर स्कुल के पास बदरवास के मोबाईल चलाते दिखे जिन्हे पकडा तो निक्की गुप्ता के कब्जे से आईपीएल सट्टा के 3000 रुपये नगद तथा एक ऐण्ड्रोंयड मोबाईल जिसकी आईपीएल आईडी SUPER. 1EXCH.NE को चलाता हुआ पाया गया । आरोपी सौरव यादव के कब्जे से नगदी 2000 रुपये व एक ऐण्ड्रोंयड मोबाईल जिसकी आईपीएल आईडी MASTER.BETGURU.NET को चलाता हुआ पाया गया, तीसरे आरोपी गौरव राठौर के कब्जे से नगदी 15000 रुपये एक ऐण्ड्रोंयड मोबाईल जिसकी आईपीएल आईडी AGENT.BETGURU.NET को चलाता हुआ पाया गया आरोपीगणों से कुल 20 हजार रुपये नगदी तीन एण्ड्रायड मोबाईल कीमती करीब 75 हजार रुपये के कुल कीमती करीब कुल 95000 रुपये का मशरुका जप्त किया गया आरोपी पूर्व में भी आईपीएल सट्टा संचालित करते हुये गिरफ्तार किये जा चुके हैं । आरोपीगणों के द्वारा पुनः नये मोबाईल खरीद कर नई आईडी तैयार कर आईपीएल सट्टा खिलाने लगे आरोपीयों के विरूद्ध धारा 4(क) ध्रुत क्रीडा अधिनियम का कामय कर विवेचना मे लिया गया आरोपी गणों से अन्य एजेंटो के संबंध में पुछताछ की जा रही है 

इनकी सराहनीय भूमिका रही- निरीक्षक सुरेश शर्मा सउनि राकेश शिवहरे सउनि सतेन्द्रसिह भदौरिया 532 सुरेन्द्र राय प्रआर 270 रघुवीरसिह आर0 1023 अनुप शर्मा आऱ 1073 अनूप कुमार आर चालक 940 दीनू ऱघुवंशी आर 877 दीपक शर्मा आर 999 राजू पटेलिया सैनिक 21 बैदप्रकाश।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)