कुनों : दुःखद खबर - उदय हुआ अस्त।

Goonjta Bharat
0


 कूनों मे एक और चीते की हुई मौत, नर चीते उदय की हुई मौत, सुबह अचानक बीमार दिखाई दिया था उदय, गर्दन झुका कर चल रहा था,बेहद सुस्त भी दिखाई पड़ा, इसके बाद डॉक्टरों ने ऑब्जरवेशन में लेकर शुरू किया इलाज,

 शाम 4 बजे उपचार के दौरान दम तोड़ा, कूनो में पिछले महीने मादा चीता शाशा की हो चुकी है मौत, अब तक महीने भर के भीतर दो चीते गवां चुके हैं जान,

समय पर उपचार नहीं मिलने की वजह से उदय ने तोड़ा है दम, जिम्मेदारों ने चीते पर निगरानी रखने में लापरवाही बरती, आज ही बीमार होने की जानकारी लगी और आज ही मौत हुई, बड़े बाडे में रह रहा था चीता उदय, दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)