एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वास्थ समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार को शिवपुरी जिले के विकासखंड नरवर, पोहरी, सतनवाडा, करेरा, कोलारस, वदरवास में एंबेड परियोजना के ब्लॉक कॉर्डिनेटर द्वारा मलेरिया सप्ताह के चलते लोगों में मलेरिया जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं।
मलेरिया जागरूकता सप्ताह में लोगो को दीवार लेखन व सामुदायिक बैठक कर बताया जा रहा है कि बुखार आने पर 24 घंटे के अंदर खून जांच कराएं। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है और मच्छर के काटने से ही मलेरिया बीमारी होती है, जैसे घर के अंदर कीटनाशक का छिड़काव ताकी मच्छर न आ सकें। मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहनें, कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें क्योंकि मच्छर साफ पानी में जल्दी पनपते हैं, इसलिए कूलर और पानी की टंकी आदि हफ्ते में एक बार खाली करके सुखा लें। इसके साथ ही अपने घर के आसपास सफाई रखें और नियमित रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करें।