नागदा पहुंचे पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी शिवराज सरकार पर बोला तीखा हमला

Goonjta Bharat
0


नागदा में आज पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी नागदा पहुंचे है पटवारी का विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के नेतृत्व में काग्रेस कार्यकर्ताओ ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।




 पटवारी ने नागदा विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के सर पर साफा बांधकर कहा की ये साफा इस बात के लिए की अगली बार में मंत्री बनू ना बनू परंतु दिलीप सिंह गुर्जर मंत्री जरूर बनेंगे पटवारी मंदसौर किसानों के बीच 3000 रूपिए प्रति क्विंटल दिए जाने की मांगों को लेकर किसानों के बीच पहुचेंगे उससे पहले पटवारी ने प्रेस वार्ता भी की और विधायक कुणाल चौधरी ने भी बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)