दतिया गौरव दिवस के अवसर पर पीताम्बरा पीठ पर दीप प्रज्जवलित किए गए।

Goonjta Bharat
0

 


मां पीताम्बरा जयंती दतिया गौरव दिवस के अवसर पर पूर्व कार्यक्रम की श्रृखंला में आज पीताम्बरा पीठ एवं दतिया शहर में घर-घर दीप प्रज्जवलित कर शंखनाद की आवाज के बाद एक साथ दीप जलाए गए।  पूरे शहर एवं शहर में रहने वाले हर निवासियों के मान में बहुत ही उत्साह, उमंग पूर्ण भक्तिभाव देखने को मिला।


कार्यक्रम के दौरान मां पीताम्बरा पीठ पर लगभग 2 लाख की संख्या दीप जलाए गए। यह दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम सभी समाज के नागरिकों एवं समाजसेवियों के सहयोग से दीप प्रज्जवलित किए गए। निर्धारित समय अनुसार शंखनाद किया गया। तत्पश्चात शहर के लोगों ने शहर को महा दीपावली के रूप में मनाया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)