शिवपुरी : आज से यातायात सुरक्षा जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ। साथ ही आईटीआई शिवपुरी में प्रशिक्षणार्थियों को बताए यातायात नियम।

Goonjta Bharat
0


शिवपुरी जिले में यातायात सप्ताह की शुरुआत सोमवार को हुई। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने हरी झंडी दिखाते हुए ट्रैफिक सुरक्षा रथ को रवाना किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, प्रभार रणबीर सिंह यादव, सिटी कोतवाली प्रभार अमित भदोरिया, देहात थाना प्रभार विकास यादव समेत अन्य जाम मौजूद हैं।



इस स्पॉट पर शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया कि ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह 24 से 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए। लोगों को इसकी जानकारी होगी। साथ ही लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व के बारे में बताया जाएगा। इस अभियान के तहत कार्रवाई में भी पुलिस पहुंचेगी और बच्चों को यातायात के बारे में सूचनाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा।



एसपी ने बताया कि ट्रैफिक वीक में जिले भर में चेकिंग पॉइंट काफी महत्वपूर्ण हो जाएंगे। जो ट्रैफिक के बारे में जानकारी का पालन नहीं करेगा उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही सूचनाओं का पालन करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।



उन्होंने बताया कि यातायात की सूचनाओं का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटना हो जाती है। जिसमें लोग घायल हो जाते हैं वहीं, कई लोगों को जान जानी है। इन सीमित हादसों को रोकने के लिए समय-समय पर पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस यातायात जागरूकता सप्ताह मनाती है।



आईटीआई शिवपुरी में प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियम दिखाएं

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवपुरी में आज यातायात सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार सटीक घोष एवं हवलदार तेज प्रताप द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्था के प्रभार प्रशिक्षण अधीक्षक एमपी पाठक, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी बीआरएस मरकाम एवं संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम के समापन पर आईटीआई के प्राचार्य नितिन कुमार मंदिरसौरवाले द्वारा सभी सब्सक्राइबर्स का धन्यवाद प्राप्त किया गया एवं संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को सावधानी एवं सुरक्षा पूर्ण तरीके से हेलमेट पहनने गाड़ी चलाने की सलाह दी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)