एक पिता ने अपनी बेटी के लिये सपने कैसे सजाऐं
👉शिवपुरी की शान, मुस्कान शैख खान का करेंट अफेयर्स मैगजीन के कवर पेज पर आया फोटो ।
👉शिवपुरी की बेटी ने शिवपुरी का मान बढ़ाया।
मध्य प्रदेश
शिवपुरी की मुस्कान शेख ने कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते चार स्वर्ण पदक। पावरलिफ्टिंग 63 किलोग्राम वर्ग में भारत की 4 गोल्ड मेडल जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनी ।
चर्चा में क्यों?
हाल ही में मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले की मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में संपन्न सब जूनियर कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीतकर मध्य प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है।
प्रमुख बिंदु
मुस्कान ने एस्कॉट लिफ्टिंग में 105 किलो, बेंच प्रेस में 57.5 किलो और डेड लिफ्टिंग में 120 किलो भार उठाया और तीनों कैटेगरी में अव्वल आने के बाद उसे टोटल वेट काउंट के लिये भी स्वर्ण पदक मिला।
शिवपुरी ज़िले के छोटे से गाँव मझेरा की रहने वाली 18 वर्षीय मुस्कान शेख 2016 से पावर लिफ्टिंग की तैयारी कर रही हैं।
इस खेल से हुई थी गोल्ड मैडलिस्ट मुस्कान शेख कि शुरुआत
इससे पहले मुस्कान हैंड बॉल में अपनी किस्मत आजमा चुकी है। और मात्र 14 साल की उम्र में 3 नेशनल खेल चुकी हैं। लेकिन गाँव में तैयारियों में समस्या आने के बाद उनका झुकाव वेट लिफ्टिंग की ओर हो गया।
मुस्कान ने 2016 में पहली बार स्टेट हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2017-18-19 में वह नेशनल खेल चुकी हैं। मुस्कान शेख के पिता दारा मोहम्मद हैंडबॉल के स्टेट कैप्टन और बहुत अच्छे प्लेयर रहे हैं । और वर्तमान में पोल्ट्री फॉर्म का व्यवसाय करते हैं।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशीप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र खिलाड़ी थी।