शिवपुरी : क्या उस दुकानदार का फुटपाथ से अलग हटाना उचित निर्णय जिसका भरण पोषण अजीवीका का साधन फुटपाथ ही ढूंढता है : संजय शर्मा (नेशनल हेड गूँजता भारत)

Goonjta Bharat
0

  


क्या शिवपुरी शहर मैं ऐसे दुकानदार जो फुटपाथ पर अपनी दुकानदारी करते हैं और परिवार का भरण पोषण करते हैं यदि उनके धंधे से शहर का यातायात बाधित नहीं होता है तो उनको हटाया क्यों जाता है ऐसा ही एक उदाहरण आज देखने को मिला जब मटका व्यापारी जो बरसों से राजेश्वरी मंदिर के निकट नवरात्रि शुरू होने पर मटका बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे थे और जिनके कारण  किसी भी प्रकार की ट्रैफिक में असुविधा उत्पन्न नहीं हो रही थी तात्या टोपे स्मारक से तात्या टोपे बलिदान दिवस के समय संचालित होने वाले कार्यक्रम में किसी प्रकार की सुंदरता नष्ट ना हो को लेकर तात्कालिक समय के लिए हटाकर एसपी ऑफिस के पास शिफ्ट किया गया था जिन्होंने दोबारा उसी स्थान पर मटका विक्रय करने के लिए कलेक्टर से परमिशन मांगी इस आबेदन पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है वही दूसरी और प्रशासन का ध्यान टेकरी गली और चौराहे की और नहीं गया न ही 14 नंबर कोठी से लेकर आर्यसमाज रोड को जोड़ने वाली लाइन और 14 नम्बर कोठी से जामा मस्जिद तक पहुचने वाली रोड और जामा मस्जिद से जल मन्दिर रोड की और गया है जहां पर दुकानदार सड़क पर समान लगाकर बेच रहे है पटवा सड़क घेर कर बैठे हुए है शहर के इन सब हालातों को देखते हुए यह आवश्यक है कि मानव अधिकार को ध्यान में रखते हुए ऐसे फुटपाथिया दुकानदार जिनसे शहर का अतिक्रमण बाधित नहीं होता है उनको उसी स्थान पर दुकान करने की अनुमति दी जाए

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)