शिवपुरी। देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस सधी भर्ती परीक्षा में कार्तिकेय भार्गव ने बाजी मारते हुए प्रबंधक ग्रेड बी पर सफलता अर्जित की।
बता दें कि कार्तिकेय भार्गव के पिता का नाम आरडी भार्गव व माता का नाम ममता भार्गव है। कार्तिकेय ने 16 जनवरी को बैंक में कार्यग्रहण किया और 17 जनवरी को आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग, केंद्रीय कार्यालय में रिपोर्ट किया और 20 मार्च को मुद्रा और ऋण प्रभाग में तैनात किया गया।