शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक भाजपा सामाजिक न्याय सप्ताह मना रही है। पार्टी के मोर्चा, प्रकोष्ठ अलग—अलग दिन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने आज भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान सामाजिक न्याय सप्ताह शेष कार्यक्रमों एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
प्रदेशाध्यक्ष कैलाश जाटव ने 16 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के कार्यक्रम को हर बूथ प्रभावी तरीके से संपन्न हो साथ ही जयंती के दिन ग्वालियर में महाकुंभ होने जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्वालियर मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आमजन पहुंचेगे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अनुसूचित जाति बस्तियों में जाकर पीले चावल देकर लोगों को ग्वालियर में वृहद स्तर पर होने जा रही अंबेडकर जयंती में आने के लिए आमंत्रित करें। जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने सभी कार्यकर्ताओं से अंबेडकर जयंती को प्रत्येक बूथ पर मनाए जाने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता व स्वागत भाषण मोर्चा के अध्यक्ष वीर सिंह सगर द्धारा दिया गया। इस अवसर पर मप्र कुक्कूट विकास निगम के अध्यक्ष जसवंत जाटव, मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खटीक, जिला महामंत्री गगन खटिक, मोर्चा के प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र आर्य, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी व ग्वालियर संभाग प्रभारी अमर पेंढारकर सहित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।