सांसद शेजवलकर ने किया करैरा अंचल का दौरा। शेजवलकर ने लाडली बहना योजना के फ़ार्म भरवाए.

Goonjta Bharat
0

 


ग्‍वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मंगलवार को करैरा विधानसभा अंचल ग्राम बिल्‍हारी, सन्‍हाई, घांघारी, नेकोरा, खडीचा, मगरौनी सहित नरवर, का भ्रमण किया। इस दौरान सांसद शेजवलकर ने ग्राम पंचायत सन्‍हाई में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के फार्म भरवाये साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना का क्रियान्‍वयन पारदर्शिता के साथ हो और इस योजना के अंतर्गत आने वाली प्रत्‍येक पात्र बहनों को इसका लाभ मिले। इस अवसर पर सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में देश सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है वहीं मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी की सरकार की जनकल्‍याणकारी नीतियों से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। साथ ही सांसद शेजवलकर ने भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आव्‍हान किया कि वे केन्‍द्र व राज्‍य सरकार की जनकल्‍याणकारी नीतियों से जन-जन को अवगत करायें। भ्रमण के दौरान सांसद श्री शेजवलकर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना और समस्‍याओं के निराकरण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। नरवर में नल-दमयंती की प्रतिमा स्‍थल का निरीक्षण किया। जल्‍द ही इसका लोकार्पण किया जायेगा।




इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रमेश खटीक जी, भा.ज.पा. प्रदेश कार्य समिति सदस्‍य श्री प्रदुम्‍न सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष करैरा श्री हेमंत शर्मा जी, श्री वी.के. गुप्ता जी, श्री धनीराम जी यादव, एडवोकेट श्री कृष्णा रावत, श्री अंशुमन रावत, जिला सदस्य जनपद श्री वीरेंद्र रावत, हर गांव के सरपंच श्री विजय सिंह कुशवाह, सरपंच श्री रामबाबू रावत जी, सरपंच श्री हरिवल्‍लभ रावत, सरपंच श्री मनोज सिंह रावत, सरपंच श्री हाकिम सिंह रावत सहित प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार हैं बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सीटीओ अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)