शिवपुरी शहर स्वच्छ तो हम स्वस्थ
शिवपुरी मे स्वच्छता कार्य में जन साधारण के सहयोग की सदैव जरूरत रहती है। गली-मोहल्ले व शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। शहर को स्वच्छ, सभी का स्वस्थ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। कुछ समय शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निकालना होगा। स्वच्छता के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने से ही शहर स्वच्छ होगा। हर जगह कचरा डालने और फैलाने से बचना होगा, प्लास्टिक, पॉलीथिन, घरों के कचरे को सड़कों पर फेंकने की आदत छोडऩी होगी। कचरा, कचरा पात्र में ही डालने की आदत डालनी होगी, साथ ही सड़कों पर कचरा फेंकने वालों को समझाकर ऐसा करने से रोकना होगा, ताकि शहर स्वच्छ और लोग बीमारी से दूर रह सकें। जरूरी है स्वच्छता लोगों को बीमारी से बचाने के लिए जरूरी है कि आसपास का वातावरण स्वच्छ रहे। सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें। गली-मोहल्लो, बाजारों, पार्कों, मुख्य सड़कों, खेल मैदानों को साफ-सुथरा रखे। अगर बैठने-घूमने वाले स्थान व घर-मोहल्ले स्वच्छ नहीं होंगे तो लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा। गंदगी से मच्छर-मक्खी, जीवाणु बीमारियों को बढ़ाने में सहायक होंगे। एेसे हालात रोकने के लिए आमजन व प्रशासन को प्रयास करने होंगे। सफाई की डालें आदत
प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने, साफ-सफाई की की आदत डालनी होगी। जिस तरह हम घरों में सफाई रखते हैं, वैसे ही शहर को साफ रखने के लिए कार्य करना होगा। जागरूकता कार्य में महिलाओं का शामिल रहना जरूरी है, ताकि वे महिलाओं को स्वच्छता के बारे में बेहतर तरीके से बता सकें। कचरा सड़कों पर न फेंककर कचरा पात्र में ही डालना चाहिए। हमें प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना चाहिए। निगम की कचरा संग्रहण व्यवस्था की मॉनिटरिंग जरूरी है। सफाई का कार्य पर स्थानीय लोगों को निगरानी रखनी चाहिए।
✍️ऋषि गोस्वामी ब्यूरो शिवपुरी