शिवपुरी : थीम रोड पर लक्ष्मी निवास के सामने तकिया ज़मीन मामले मे कोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किया।

Goonjta Bharat
0

शिवपुरी शहर की थीम रोड पर लक्ष्मी निवास के सामने तकिया ज़मीन मामले मे कोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, न्यू ब्लाक शिवपुरी द्वारा प्रस्तुत दिवानी वाद, जो सर्वे no-,587,589,579,580,581,582,588,590,591,592,कुल किता 10 तथा रकवा 0.105 Hect. एवं 0.586 Hect. ग्राम छावनी(तकिया) ए. बी.रोड, शिवपुरी में स्थित हैं।

उसमें न्यायालय तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 शिवपुरी द्वारा प्र . क्र. 59/2022 RCSA डॉ शैलेन्द्र गुप्ता बनाम हाँईहैडवेल और वीनस ट्रेडर्स में स्थगन आदेश पारित किया गया हैं।


उपरोक्त विषय में न्यायालय ने आदेशित किया कि  प्रशनगत सम्पति को कोई भी पक्ष ना तो किसी को विक्रय करे और ना निर्माण करे, यथास्थिति बनाये रखे।
साथ ही तकिया की उक्त जमीन पर वर्तमान मे शराब की दुकान संचालित हैं, एसी स्थिति में कोर्ट का स्थगन विशेष न्यायसंगत प्रभाव रखता है।
उक्त पूरे प्रकरण में डॉ शैलेंद्र गुप्ता की बात न्यायलय के समक्ष वकील संजीव बिलगैया द्वारा रखी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)