शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान में केंद्रीय मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी अलग-अलग लोकसभाओं में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरूण चुघ 12 को शिवपुरी अशोकनगर एवं गुना जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ 12 को शिवपुरी आशोकनगर एवं गुना के प्रवास पर रहेगें। वह प्रातः 10ः30 बजे शिवपुरी जिले के पीएस होटल में व्यापारी सम्मेलन में शमिल होगें। दोपहर 2 बजे अशोकनगर के राजश्री होटल में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में कार्यकताओं को उदबोधन देगें। श्री चुघ सायं 5 बजे गुना के होटल द सारा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेगें। सायं 6 बजे गुना नगर में सम्पर्क से समर्थन में वरिष्ठों से मुलाकात करेगें।