कल वार्ड नंबर -34 की पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा द्वारा उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें करीब 50 बच्चों का उनके अलग अलग क्षेत्र में दिया गया एक विशेष योगदान के लिए, साथ ही बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया! मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर सुखदेव हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर सुखदेव गौतम मंचसीन रहे।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पत्रकार आरती जैन व शैलेन्द्र जैन के बेटे आर्यन जैन को कक्षा दसवीं में स्कूल में अव्वल आने पर सम्मनित किया गया। इस सम्मान से आर्यन जैन के साथ साथ उसके माता पीता का भी मान बढ़ा। अब आर्यन जैन का कहना हैं की वो और दृढ़ मेहनत कर अपने माँ बाप का नाम भविष्य में देश में गौरान्वित अवश्य करेंगे।
गूँजता भारत भी आर्यन जैन के साथ छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देता हैं।