आज कोतवाली थाना शिवपुरी में महेश राठौर उम्र 35 साल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक धनीराम राठौर पुत्र ओमकार सिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम सजाई थाना रन्नोद जिला शिवपुरी ने मय हमराह अपने भतीजे डब्बू राठौर व मोटरसाइकिल मैकेनिक रवि राठौर के उपस्थित थाना आकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराई हैं कि दिनांक 12/06/2023 के दोपहर करीब 01.30 बजे मेरा छोटा भाई महेश राठौर उम्र 35 साल अपनी मोटर साइकिल क्र.MP33 MG 7481 को सुधरवाने शिवपुरी लेकर आया था। जब वह शाम करीब 05 बजे तक लोटकर नहीं आया तो मैने व मेरे परिवार के अन्य लोगों ने उसके मोबाईल नम्बर 7617316063. 7879306063 पर कल किया तो बन्द बता रहा था जिसकी तलाश हमने अपने रिश्तेदारी मे की तो पता चला कि महेश गाड़ी लेकर रवि राठौर की दुकान पर आया था जिसकी मोटरसाइकिल वहीं बड़ी है फिर मै शिवपुरी आया और रवि से पूछा तो उसने बताया कि महेश मेरी दुकान रवि ऑटोपार्टस पुलिस पेट्रोल पम्प के सामने शिवपुरी पर अपनी मोटरसाइकिल सुधरवाने दिन करीब 03.30 बजे आया था और मुझसे बोला की में अपना बाजार से मोबाईल उठालाऊ जो सुधरने डला है। फिर यह लोट कर नहीं आया। जिसकी काफी तलाश करने पर कोई पता नहीं चला। मेरे भाई महेश राठौर का हुलिया करीब 5.5 फिट, सामान्य बदन, रंग गेहुआ, सफेद रंग की शर्ट और कत्थई सा पेट पहने व पैरों मे काले रंग की चप्पल पहने हुए है।
यदि किसी को भी गुमशुदा महेश राठौर के संबंध में कोई जानकारी मिले तो कृपया निम्न मोबइल नंबर और सम्पर्क करें:
7389859203 कृष्ण कान्त राठौर सजाई वाले।