भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैजनाथ सिंह यादव को दिया कारण बताओ नोटिस।

Goonjta Bharat
0


आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैजनाथ सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस दिया गया। इस नोटिस के माध्यम से भाजपा छोड़कर कोंग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने की सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट पर कारण का स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

आपको बता दें की कोलारस से बदलाव की डेट घोषित 14 जून 2023 कर दी गई थी, जिसमें यह कहा गया है दिग्गज नेता बैजनाथ थामेंगे कमल नाथ का हाथ। इधर बदलाव की शुरुआत कोलारस से होने को लेकर तारीख 14 जून घोषित कर दी गई है। इस इलाके के दिग्गज नेता पूर्व दिग्गी राजा निष्ठ और बाद में द ग्रेट सिधिया निष्ठ रहे बैजनाथ सिंह यादव ने कांग्रेस में जाने की घोषणा कर दी है। वे अकेले नहीं बल्कि बारात यानी 500 वाहन लेकर भोपाल जायेंगे। 14 की सुबह कोलारस से कूच करेंगे और पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे।

साथ ही कांग्रेस की राजनीति करते रहे बैजनाथ यादव बाहुबली नेता हैं। भले ही जिला पंचायत, जनपद या नगर परिषद में उनका दखल विधानसभा से अधिक रहता आया हो लेकिन कोलारस के विधायक और जनपद, नगर परिषद स्तर की राजनीति उनके इर्दगिर्द घूमी हैं। यादव

बाहुल्य कोलारस अनुविभाग में रिश्तों को जंजीर से बंधे बैजनाथ सिंह भले ही किसी बड़े अवसर पर खामोश रहे लेकिन ऊंट की करबट वे अपने हिसाब से बैठाते रहे हैं। उनका कांग्रेस में आना न सिर्फ कोलारस बल्कि गुना, अशोकनगर, शिवपुरी की सीटों पर प्रभाव डालेगा ये तय हैं।

यहाँ तक की बैजनाथ सिंह का नाम कांग्रेस के सर्वे में आने की बात सामने आई हैं। यह इसलिए उल्लेखनीय हैं की कमलनाथ ने साफ कहा की टिकिट उसी को मिलेगा जो सर्वे में खरा उतरेगा। ये सर्वे खुद उनके द्वारा करवाया गया हैं। लेकिन बिना टिकिट कन्फर्म बैजनाथ का कांग्रेस में जाना सर्वे की कसोटी पर खरा होना माना जा रहा हैं। ये बात अलग हैं की कांग्रेस टिकिट कौन हासिल करेगा ये अभी तय नहीं हैं ।

लेकिन अब उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैजनाथ सिंह यादव से 24 घंटो के भीतर कारण बताने की अपील की हैं, अन्यथा की स्तिथि में कठोर कार्यवाही की बात रखी हैं।

अब देखना यह होगा की क्या बैजनाथ सिंह यादव इस नोटिस के उपरांत अब कोंग्रेस में जाने के निर्णय को अटल रखेंगे या कमल नाथ का साथ केवल सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बैनर में एक इतिहास बनकर रह जायेगा।

✍️मणिका की कलम 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)