प्रभारी मंत्री सिसौदिया ने ली प्रबंध समिति की बैठक
शिवपुरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया आज शिवपुरी जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए। यहां उन्होंने नक्षत्र गार्डन में प्रबंध समिति की बैठक ली। इस प्रबंध समिति की बैठक में जिले के पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विधायक व पूर्व विधायक शामिल थे। बैठक में शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, करैरा व पोहरी विधानसभा के प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक विधानसभा के पदाधिकारियों से अलग-अलग चर्चा की और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेकर उनकी समस्याओं को सुना। बैठक में जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश शैलेंद्र बरूआ अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम व पिछोर विधानसभा प्रभारी, केशव भदौरिया प्रदेश मंत्री व जिला संगठन प्रभारी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।