शिवपुरी : जैन मुनि आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी महाराज की हत्या के विरोध में जैन समाज द्वारा मंगलवार को बाजार बंद,विरोध प्रदर्शन रैली एवं ज्ञापन मंगलवार 12 बजे सौंपा जायेगा। कृपया सब सहयोग करें 🙏

Goonjta Bharat
0


*जैन मुनि की हत्या के विरोध में जैन समाज द्वारा बाजार बंद,विरोध प्रदर्शन रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम मंगलवार 12 बजे*

जैसा कि आप सभी को विदित है कि कर्नाटक प्रांत के बेलगांव जिले में चिक्कोड़ी स्थान पर साधनारत आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी महाराज की उनके ही दो सेवकों ने बहुत ही निर्दयता से हत्या कर दी है जिसके विरोध में पूरे भारत में जैन समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में सकल जैन समाज शिवपुरी एवं समस्त जैन संगठनों की ओर से दिनांक 11 जुलाई मंगलवार को 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध किया जायेगा इसके उपरांत प्रात:12 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन दिया जायेगा,जिसमें मुख्यमंत्री जी से माँग रखी जायेगी कि महाराज जी की हत्यां करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये और वहाँ पर साधना रत साधुयों की उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाये।*
                *🙏🙏🙏अत:आप सभी से निवेदन है कि मुद्दा बहुत ही गंभीर है इसलिए आप सभी समाज बंधु एवं समस्त जैन संगठन 11 जुलाई को 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एवं मंगलवार को सुबह 11. 00 बजे तक अति आवश्यक रूप से श्री छत्री जैन मन्दिर जी पर एकत्रित होने का कष्ट करें। हम सभी यहाँ से रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी पर पहुँचकर ज्ञापन देंगे।*   
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏  
     *साथियो आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस विरोध प्रदर्शन रैली की सूचना प्रत्येक साधर्मीजन एवं संगठनों को देकर उन्हें भी अवश्य आमंत्रित करें जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।*
*निवेदक-
*सकल जैन समाज महापंचायत शिवपुरी म प्र*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)