शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी वायपास स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के सामने से आ रही है। जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया है। इस मामले की शिकायत पीड़िता पुलिस कर्मी ने कोतवाली में की जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रिया मांझी पुत्री रामेश्वर मांझी उम्र 24 साल निवासी हीराबाग के सामने भदौरा शिवपुरी के ट्रेफिक थाने में महिला पुलिसकर्मी के रूप में पदस्थ है। आज वह अपने घर से पुलिस कंट्रोल रूम की ओर जा रही थी तभी पल्सर बाइक क्रमांक एमपी 33 जेडसी 5221 से आए तीन बदमाशों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी कर दी। जिसके चलते महिला पुलिसकर्मी ने अपनी स्कूटी रोक कर दिग्गी से मोबाइल निकलकर अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी देने के लिए कॉल किया तो आरोपी वहां आ गए और महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। जिसके चलते महिला पुलिस कर्मी चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग गए। इस मामले में पुलिस ने बाइक सवार तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 393 आईपीसी, 11/13 एमपीडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।