नरवर मैला खिलाने वाला कांड : पीड़ितों से मिलने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष बाथम साथ ही भाजपा संगठन व सरकार उनके साथ है और हर संभव मदद व सहयोग की जाएगी

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी। कुछ दिन पूर्व नरवर क्षेत्र में एक वर्ग विशेष के कुछ लोगों द्वारा अर्जुन जाटव एवं संतोष बाथम के साथ मारपीट कर मैला खिलाने, मुंह पर कालिख पोतने और जूतों की माला पहनाकर घुमाने जैसा अमानवीय कृत्य किया था।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज उनके निवास ग्राम बरखाडी (नरवर) पहुंचकर परिजनों एवं ग्राम वासियों से संपर्क किया तथा अर्जुन जाटव व संतोष बाथम को ढांढस बंधाया और कहा कि 7 आरोपितों को जेल भेजा दिया गया है साथ ही कड़ी कार्रवाई भी की गई है और उनके आशियाने गिराए गए हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा संगठन व सरकार उनके साथ है और हर संभव मदद व सहयोग सदैव करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह बेस, कमलेश रावत, संतोष शर्मा, इमरत कुशवाह, तुलसी कुशवाह, राजेंद्र जाटव, कुंजू राठौर, नीरज बाथम के साथ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)