"गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला...,गुरु हैं मेरा अनमोल।"
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नगर के पीजी कॉलेज में सभी शिक्षकों का माल्यार्पण करके व श्रीफल देकर सम्मान किया गया । इसमें मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री श्री लक्ष्मण जी सोलंकी, विभाग छात्रा प्रमुख सीमा ओझा जी , पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर उपाध्यक्ष गौरव राजपूत, ईशु शर्मा ,देव शर्मा ,दामिनी यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।