सागर का संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र होगा : सोनू बिरथरे।

Goonjta Bharat
0


सागर का संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र होगा : सोनू बिरथरे

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस 47 वर्षों से अधिक सत्ता में रही, लेकिन कभी उसने संत रविदास महाकुंभ नहीं मनाया। क्योंकि कांग्रेस ने कभी संत रविदास, अंबेडकर और वाल्मीकि जैसे अनुसूचित समाज के श्रद्धा के केंद्रों को आदर सम्मान नहीं किया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में संत रविदास महाकुंभ मनाने का काम किया। संत रविदास जी का समरसता संदेश जन—जन तक पहुंचे इसके लिए भाजपा सरकार सागर के बड़तुमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर निर्माण कर रही है। यह बात भजपा जिला महामंत्री व पूर्व जनपद अध्यक्ष सोनू बिरथरे में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के भ्रमण व विधानसभा सम्मेलन के दौरान आमजन व कार्यकर्ताओं से ही।



महामंत्री सोनू बिरथरे आज पोहरी विधानसभा के ग्राम दरगंमा, बलरामपुरा, बीलपुरा, रैय्यन, नारायणपुरा, सतनबाड़ा, ग्राम में पहुंचे। यहां आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि समरसता बढ़ाने हेतु सागर में बनने जा रहा 100 करोड़ लागत से संत शिरामणि श्री रविदास जी महाराज के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर प्रदेश में पांच यात्राएं निकाली जा रही है। जिसका हरेक ग्रामवासी को भव्य स्वागत करना चाहिए।  बिरथरे ने कहाकि 25 जुलाई से प्रदेश में पांच यात्राओं के माध्यम से संत श्री की चरण पादुका का पूजन व जनजागरण कर मंदिर निर्माण के लिए गांव—नगरों से पवित्र जल व मिट्टी एकत्रित करने यात्राएं निकाली जा रही है यह सामाजिक समरसता के लिए गर्व की बात है। जिसमें ग्वालियर संभाग की यात्रा श्योपुर जिले से प्रारंभ होकरविभिन्न जिले से होती हुई यह रथयात्रा 4 अगस्त को बैराड़ 11 बजे पहुंचे एवं पोहरी शाम 4 बजे पहुंचेगी। पोहरी विधानसभा में आगमन पर भव्य और एतिहासिक स्वागत के दौरान जगह—जगह स्वागत और चरण पादुका की पूजन होगा। यह रथ यात्रा 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी जिसका देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सागर महाकुंभ में संत रविदास महाराज के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। इस दौरान महामंत्री बिरथरे ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि मप्र में दलितों पर अत्यचार की घटनाएं हो रही हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट का अवलोकन करना चाहिए। एनसीआरबी की रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि राजस्थान में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं और दलितों पर अत्यचार के मामलों में देश में नंबर वन है। जहां कांग्रेस के गठबंधन वाले दलों की सरकार है वहां दलितों के साथ अनाचर और अत्याचार हो रहा है झारखण्ड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। वहीं पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी की सरकार में 3 हजार दलितों की मकान जला दिए गए। इस दौरान पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत धाकड़, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष दयाकिशन रावत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी, अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाईसराम चिराड सहित कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)