कृषि मंत्री नरेन्द्र सिहं तोमर का रामजी व्यास ने भव्य स्वागत किया.
शिवपुरी।केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर श्योपुर के दोरे के उपरांत शाम 5 बजे शिवपुरी होते हुये झाँसी जा रहे थे.म.प्र. चुनाव के प्रबंधक बनने के बाद शिवपुरी पहली बार आने पर
पोहरी बायपास मार्ग पर बडे पुल के समीप सासंद प्रतिनिधि रामजी व्यास के सर्मथकों के आतिशबाजी चलाकर पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया,ओर रामजी व्यास से चर्चा की.