शिवपुरी : ठकुरपुरा में नाली बनने और बिगड़ने का दौर निरंतर जारी है।

Goonjta Bharat
0


शिवपुरी। नगर पालिका परिषद ने वार्ड क्र.39 मे ए.बी रोड ठकुरपुरा पहुंच मार्ग का निर्माण विगत दिनो कराया.

 इस मार्ग की एक ओर दीवान साहब के कत्था मील की दीवार और दूसरी ओर संतुष्टी की दीवार है. दीवार के किनारे दोनो ओर नाली का निर्माण विगत दिनो आरंभ हुआ.

इस नाली को न.पा.अध्यक्ष के पति अपनी देख रेख मे बनबा रहे थे यही कारण  है कि इस नाली को गहरी  खोदी गई ,सरिया का जाल बनाकर लगया गया ओर कुछ नाली पर सीमेंट से पक्की नाली बन भी गई.

विगत दिवस नाली का निर्माण रोक दिया ओर नाली निर्माण कर रहे ठेकेदार ने इसे मजदूरों से इसे तुडवा भी दिया.इसे देखकर ठकुरपुरा के निवासियों मे आक्रोश है.

नगर पालिका परिषद  पहले इसे बनाती है ओर बाद मे तुडवा रही है.न.पा. के इस तरह काम करने से भारी नुकसान हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)