शिवपुरी: विधानसभा चुनाव का समय ज्यों—ज्यों नजदीक आता जा रहा है वैसे—वैसे राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। आज भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जिला पदाधिकारियों को दायित्व सौंप दिए हैं और सभी से कहा कि सब अपनी कमर कस ले क्योंकि अब चुनाव है यानि परीक्षा का समय आ गया है। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्धार आधा सैकड़ा से भी अधिक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। आप उन योजनाओं को लोगों को घर—घर तक पहुंचाएं और प्रचार—प्रसार करें। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने विधानसभा चुनाव का संचालन करने वाली समिति बनाई है जिसमें सभी को प्रभार सौंप दिए हैं और कहा कि सभी पदाधिकारी चाक—चौबंध व्यवस्था रखें। इस बार पांचों विधानसभा सीट भाजपा ही जीतेगी। बैठक में जिला महामंत्री गगन खटीक, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, अशोक खंडेलवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे, दिलीप मुदगल, विपिन खेमरिया, मंत्री मुकेश चौहान, पूनम राजौरिया, कैलाश कुशवाह, कोषाध्यक्ष सक्षम जैन, कार्यालय मंत्री राकेश राठौर, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया, सह मीडिया प्रभारी शुभ्रा शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर, आईटी सेल से रमन अग्रवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।