ग्वालियर : JADON'S IAS/PSC थाटीपुर पर आयोजित हुआ अवेयरनेस कार्यक्रम। ग्वालियर एस. एस. पी राजेश सिंह चंदेल ने किया छात्र- छात्राओं को मोटीवेट।

Goonjta Bharat
0


ग्वालियर : आज दिनांक 24 जुलाई 2023 को ग्वालियर एस. एस. पी.  राजेश सिंह चंदेल  ने अवेयरनेस कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को संबोधित किया । उन्होंने सिविल सेवा हेतु मार्गदर्शन देते हुए मोटिवेशनल लेक्चर दिया। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा विषय पर उपस्थित छात्राओं को अवेयर किया । इस अवसर पर आईपीएस  ऋषिकेश मीना  , थाटीपुर थाना प्रभारी श्री विनय  शर्मा  सहित पुलिस अधिकारी एवं महिला पुलिस की टीम भी उपस्थित रही। इस अवसर पर " बेटी की पेटी " के विषय में  ऋषिकेश मीना  द्वारा अवेयर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक आनंद जादौन् सर, CEO रणविजय सिंह राजावत सर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा |

अंत मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सभी अधिकारियों का संस्थान की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)