*फोटोग्राफर एसोसिएशन शिवपुरी ने किया बारिश में पौधारोपण*
*पौधे वृक्ष बनकर देते हैं सबको* *ऑक्सीजन : अमित भार्गव*
शिवपुरी: रविवार को बारिश के बीच सहरिया बनवासी बालक छात्रावास फतेहपुर पर पहुंचकर फोटोग्राफर साथियों ने एक साथ कई फलदार छायादार पौधों का रोपण फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधवराव सिंधिया महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव ने कहा कि पौधारोपण प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए एवं उसकी देखभाल भी जरूरी है आज जो हम पौधे लगा रहे हैं वह बड़े होकर वृक्ष बनेंगे और उनसे हम सबको शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी l हरे-भरे वृक्ष पर्यावरण को भी संतुलित बनाए रखते हैं जिनका मानव जीवन में बहुत उपयोगी महत्व है l
इस अवसर पर सभी फोटोग्राफर साथियों द्वारा फलदार छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया l इसके पश्चात छात्रावास के बच्चों के साथ बैठकर सभी फोटोग्राफर साथियों ने अल्पाहार किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित भार्गव का मौजूद फोटोग्राफर साथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया l इस अवसर पर नए सदस्यों के फोटो आईडी कार्ड मुख्य अतिथि द्वारा फोटोग्राफर साथियों को बांटे गए l इस मौके पर प्रमुख रूप से सेवाभावी सहरिया बनवासी बालक छात्रावास समिति के हरज्ञान प्रजापति,, गोपाल सिंघल , मुकेश कण॔ एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन अध्यक्ष वरुण भार्गव, उपाध्यक्ष विक्रम सोलखिया, सचिव नितिन शर्मा कोषाध्यक्ष ओम बंसल सह सचिव राहुल भोला कार्यकारिणी सदस्य सुनील भास्कर , अनिल श्रीधर , मदन कुशवाह , अंकित जैन , गिर्राज गुप्ता , सीनियर फोटोग्राफर प्रमोद श्रीवास्तव सहित शहर के काफी संख्या में फोटोग्राफर साथी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन ओम बंसल ने एवं सभी का आभार वरुण भार्गव ने व्यक्त किया । इस अवसर पर फोटोग्राफर साथियों में प्रमुख रूप से गोल्डी राठौर शहजाद खान ,जगताप ,रमाकांत शर्मा शिवनारायण, मनोज राठौर , बृजेश कुशवाह , सतीश शाक्य , विशम्भर सेन , शिव सिंह धाकड़ , दीपक धाकड़ , चंदन ओझा संतोष ओझा राजेंद्र कुशवाह , पवन गोड , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।